उसूलों पे जहाँ आँच आये टकराना ज़रूरी है
जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है
नई उम्रों की ख़ुदमुख़्तारियों को कौन समझाये
कहाँ से बच के चलना है कहाँ जाना ज़रूरी है
Sunday, 16 December 2012
क्षत्रिय ...........
महाभारत काल के
पश्च्यात संसार की अद्वितीय जाती के पतन का इतिहास प्रारम्भ होता है ! किन्तु
आश्चर्य की बात है अपने पतन कीयात्रा में
भी यह क्षत्रिय जाती महानता एवं श्रेष्ठता के क्षेत्र में संसार की अन्य संस्कृतियों
और इतिहास पर सदेव छाई रही !
No comments:
Post a Comment